Awaaz24x7-government

नैनीताल:डीएम ललित मोहन रयाल के निर्देश पर मूकबधिर दिव्यांग बालिका को मिला सीमित संरक्षक! बालिका की शिक्षा और कौशल विकास के लिए की गई है नियुक्ति

Nainital: On the instructions of District Magistrate Lalit Mohan Raiyal, a deaf and mute girl with a disability has been appointed as a guardian. The appointment has been made to ensure the girl's ed

नैनीताल के भवाली निगलाट क्षेत्र की दिव्यांग मूकबधिर बालिका एवं परिजनों ने अपनी शिक्षा को सुचारू रखने के लिए याचिका दायर करते हुए सीमित संरक्षक नियुक्त करने की मांग की थी।

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए  सीमित संरक्षक की नियुक्ति की है। यह सीमित संरक्षक बालिका  की केवल शिक्षा,चिकित्सा देखभाल, दैनिक संरक्षण, विशेष सहायता, प्रशिक्षण, परवरिश एवं कौशल विकास तथा दिव्यांग बालिका के कल्याण से संबंधित निर्णयों तक ही सीमित रहेगी।

इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के संबंध में जानकारी देते हुए अवगत कराया कि बालिका के परिजनों द्वारा न्यायालय में दिए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र के आधार पर यह सीमित संरक्षक के तौर पर इंदौर की मनीषा चौधरी को बनाया गया है। बालिका पहले भी इनके साथ रहकर अपनी पढ़ाई करती रही है।