नैनीताल: एक ओर पार्किंग की समस्या बन गयी है मुसीबत, दूसरी ओर नैनीताल में इस जगह खाली पड़ी है पार्किंग! प्रदीप बोरा ने इस पार्किंग को लेकर कुमाऊं कमिश्नर को लिखा पत्र

Nainital: On one hand the problem of parking has become a problem, on the other hand parking is lying vacant at this place in Nainital! Pradeep Bora wrote a letter to the Kumaon commissioner regardin

नैनीताल में इनदिनों जहाँ पार्किंग की समस्या जिला प्रशासन के लिए सिर दर्द बनी हुई है तो वही शहर में एक जगह ऐसी भी है जहां पीक सीजन के दौरान पार्किंग खाली पड़ी है। जी हां आपको शायद सुनकर ताज्जुब हो पर ये सच है। नैनीताल शहर में एक ओर पर्यटकों और स्थानीय लोगों को पार्किंग के लिए जगह नही मिल रही वही सूखाताल पार्किंग बिल्कुल खाली पड़ी है बस इक्का दुक्का गाड़िया ही यहां पार्क है। पर्यटक सीजन में पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने और सूखाताल पार्किंग खाली पड़ी रहने को लेकर प्रदीप बोरा उर्फ दिप्पू ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सूखाताल पार्किंग को लेकर अवगत कराने के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि रूसी बाईपास में ही पर्यटकों के वाहनों को रोक दिया जा रहा जबकि सूखाताल पार्किंग में करीब 200 वाहनों के पार्क होने की क्षमता है वही बहुमंजिला कार पार्किंग में भी करीब 200वाहनों के खड़े होने की क्षमता है,ऐसे में रूसी बाईपास में गाड़िया रोक देने से सूखाताल की पार्किग खाली पड़ी है और पूरे शहर में लोग पार्किंग को लेकर जूझ रहे हैं। प्रदीप बोरा ने ये भी कहा कि पर्यटकों नैनीताल तक आने दिया जाए ताकि उन्हें सूखाताल में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो सके।