नैनीताल: नवनियुक्त डीएम ललित मोहन रयाल ने किया पदभार ग्रहण!जिले में विकास कार्यों को पूरा करना और पारदर्शिता का ध्यान रखना मुख्य प्राथमिकता
 
 उत्तराखंड में बड़ी संख्या में हुए आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद नैनीताल में नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कार्यभार ग्रहण कर लिया।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद नव नियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकार की विकास योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना होगा। जिलेभर में चल रहे विकास कार्यों को तेजी से पूरा कराया जाएगा और पारदर्शिता का विशेष ध्यान दिया जाएगा।

ललित मोहन रयाल ने कहा कि नैनीताल की लोअर माल रोड का ट्रीटमेंट समय से पूरा करने के लिए सभी संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया जाएगा, ताकि आने वाले पर्यटक सीजन में पर्यटकों को कोई असुविधा न हो।
ललित मोहन रयाल को नैनीताल जिले में कार्य करने का लंबा अनुभव है। वह इससे पहले एडीएम और सीडीओ नैनीताल, सीडीओ उत्तरकाशी, आरएफसी कुमाऊं, गन्ना आयुक्त उत्तराखंड और अपर सचिव मुख्यमंत्री, सचिव कार्मिक व स्टाफ ऑफिसर चीफ सेक्रेटरी के पद पर कार्य कर चुके हैं। उनके अनुभव और कौशल के साथ, नैनीताल जिले के विकास के लिए उनकी योजनाएं जिले के लिए एक नई दिशा प्रदान करेंगी।
 
  
   
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
 