नैनीतालः कल लांच होगी ‘नमस्ते नैनीताल’ प्रोफाइल! सोशल मीडिया के जरिए जनता से जुड़ने के लिए प्रशासन ने तैयार किया पेज, डीएम करेंगी शुभारंभ

Nainital: 'Namaste Nainital' profile to be launched tomorrow! Administration has prepared a page to connect with the public through social media, DM will launch it

भीमताल। मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने बताया कि जिले के विकास और अन्य विभागों में संचालित विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं, नवाचारी गतिविधियों, सफलता की कहानी, बेस्ट प्रैक्टिस गतिविधियों, विशेष सूचनाओं को आमजन मानस में प्रचार-प्रसार हेतु ‘नमस्ते नैनीताल’ नाम से सोशल मीडिया पेज हेतु फेसबुक, इन्स्ट्राग्राम और एक्स के माध्यम से प्रोफाइल तैयार की गयी है। बताया कि जिलाधिकारी वंदना सिंह द्वारा उक्त सोशल मीडिया पेज, प्रोफाइल का आधिकारिक शुभारंभ कल 6 सितबंर 2024 को जिलाधिकारी कैंप कार्यालय हल्द्वानी में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा।