नैनीताल: बॉलीवुड फिल्म "तुम और मै" में जिमी शेरगिल के बचपन का किरदार निभाएंगे नैनीताल के आरव सनवाल! जाने माने फिल्म डायरेक्टर प्रेम प्रकाश मोदी भी हुए आरव की एक्टिंग के मुरीद

Nainital: Nainital's Aarav Sanwal will play the childhood character of Jimmy Shergill in the Bollywood film "Tum Aur Main"! Renowned film director Prem Prakash Modi also became a fan of Aarav's actin

सरोवर नगरी नैनीताल के पंकज सनवाल के बेटे आरव सनवाल अब बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल की आगामी फिल्म में नजर आएंगे। आरव हल्द्वानी के डीपीएस स्कूल में कक्षा 2 के छात्र है और स्कूल में होने वाले रंगारंग कार्यक्रमों में आरव बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं। आरव के पिता पंकज सनवाल ने बताया कि आरव का ऑडिशन यथार्थ कास्टिंग के डायरेक्टर चारु तिवारी और संतोख बिष्ट द्वारा लिया गया था इसके बाद आरव का चयन किया गया। आरव के पिता पंकज सनवाल भी थियेटर से जुड़े रहे हैं और डीएसबी कॉलेज के छात्रसंघ सचिव भी रह चुके हैं वही आरव की मां रश्मि एयरहोस्टेस रह चुकी हैं। आरव के दादा डीके सनवाल भी नैनीताल के जाने माने रंगकर्मी हैं, आरव को एक्टिंग की बारीकी अपने परिजनों से सीखने को मिली है।


इस फिल्म में आरव जिमी शेरगिल के बचपन का किरदार निभा रहे हैं। आरव ने फिल्म में अपनी एक्टिंग से जान डाल दी है,प्रेम प्रकाश मोदी भी उनकी कलाकारी के मुरीद हो गए।आरव की इस उपलब्धि पर नैनीताल और पूरे राज्य से बधाई मिल रही है।

आपको बता दें कि फिल्म के निर्माता प्रेम प्रकाश मोदी है,एक्टर जिमी शेरगिल पॉपुलर स्कैंडिनेवियाई नाटक द फादर के फिल्मी वर्जन तुम और मै में अहम किरदार निभा रहे हैं। द फादर स्वीडिश राइटर अगस्त स्ट्रिंडबर्ग की 1887 में लिखा हुआ एक प्ले है,प्रेम प्रकाश मोदी द्वारा निर्देशित फिल्म तुम और मै का स्क्रीन प्ले राइटर राकेश त्रिपाठी का हैं और प्रोड्यूसर संदीप चावला हैं।


 'द फादर' एक ऐसे जोड़े की कहानी है जो अपने बच्चों की कस्टडी के लिए आपस में लड़ते हैं।  'द फादर' में पिता के किरदार में कई शेड्स हैं, और इसके हिंदी वर्जन "तुम और मै" में जिमी को अलग-अलग उम्र के हिसाब से भी किरदार में ढलना था, जिस पैरामीटर में वह पूरी तरह से फिट बैठते हैं,उनके बचपन के किरदार में आरव भी पूरी तरह फिट बैठे। 'द फादर' एक पति और पत्नी के बीच होने वाली समस्या की कहानी है.फिल्म तुम और मैं, यानी कभी 'हम' नहीं हो सके पति-पत्नी पर आधारित है. इस फिल्म में दोनों पति-पत्नी कभी एक नहीं हो पाते हैं और दोनों ही अपने अहंकार की वजह से अपने बच्चें की लाइफ को मुश्किल में डाल देते हैं। प्रेम प्रकाश मोदी और उनकी टीम ने उत्तराखंड के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में इस फिल्म की शूटिंग की है।