Awaaz24x7-government

नैनीताल:नयना देवी मंदिर का मेकओवर अंतिम चरण में, 13 दुकानें शिफ्ट!लो​निवि ने किया निरीक्षण,दो माह में बदलेगा पूरा स्वरूप

Nainital: Naina Devi Temple's makeover in final stages, 13 shops shifted! PWD inspects, complete look to change in two months

नैनीताल

मंदिर माला मानसखंड मिशन के तहत नैनीताल के प्रसिद्ध नयना देवी मंदिर में 11 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा सौंदर्यीकरण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। परियोजना के तहत मंदिर क्षेत्र को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बड़े पैमाने पर बदलाव किए जा रहे हैं।

 

मिशन के अंतर्गत मंदिर के आसपास मौजूद 13 पुरानी दुकानों को पहले ही अन्यत्र शिफ्ट किया जा चुका है। वहीं पंत पार्क से लेकर मंदिर तक फुटपाथ निर्माण, पाथवे की मरम्मत, बैठने की जगहें और लाइटिंग समेत कई कार्यों को पूरा किया जा चुका है। इसके अलावा इस श्रेणी में शामिल गुरुद्वारा तक के सौंदर्यीकरण कार्य भी पूरे हो चुके हैं।

इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) की टीम ने आज नयना देवी मंदिर परिसर और उसके आसपास चल रहे कार्यों का स्थल निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद लोक निर्माण विभाग के ईई रत्नेश सक्सेना ने बताया कि मंदिर परिसर में प्रवेश द्वार के सामने स्थित प्रसाद की दुकान गुरुद्वारा की तरफ शिफ्ट की जाएगी, ताकि द्वार का सौंदर्यीकरण बिना किसी अवरोध के किया जा सके। मंदिर में प्रतिदिन बढ़ती भीड़ को देखते हुए नए निकासी द्वार (एग्ज़िट पाथवे) का भी निर्माण किया जा रहा है, जिससे दर्शन के दौरान लोगों को होने वाली अव्यवस्था और असुविधा काफी हद तक कम हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि मंदिर प्रांगण में चल रहा सौंदर्यीकरण कार्य तेजी से प्रगति पर है और इसे अगले दो से तीन माह के भीतर गुणवत्ता मानकों के साथ पूरा करने का लक्ष्य है।