Awaaz24x7-government

नैनीतालः नाबालिग ने अस्‍पताल में जन्मा बच्चा! अल्मोड़ा निवासी युवक गिरफ्तार, फेसबुक से हुई थी दोनों की दोस्ती

Nainital: Minor girl gives birth in hospital! Almora youth arrested; they had befriended on Facebook.

नैनीताल। नैनीताल में एक नाबालिग लड़की ने बच्ची को जन्म दिया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज किया गया है। इधर मामला सामने आने के बाद नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। जानकारी के अनुसार पेट में दर्द होने की शिकायत पर शुक्रवार को एक महिला अपनी बेटी को लेकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंची। अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों को किशोरी के गर्भवती होने का पता चला तो उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस के पहुंचने तक किशोरी ने सामान्य प्रसव से एक बच्ची को जन्म दिया। किशोरी के बच्ची को जन्म देने की खबर शहर में फैल गई। इसके बाद पुलिस ने किशोरी व उसकी मां से पूछताछ की। पूछताछ में अल्मोड़ा निवासी युवक पर किशोरी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगे। पूछताछ में सामने आया कि युवक अल्मोड़ा से तीन वर्ष पहले काम की तलाश में नैनीताल पहुंचा था और यहां एक रेस्टोरेंट में काम करने लगा। बताया जाता है कि दो साल पूर्व युवक की फेसबुक पर ही किशोरी से पहचान हुई थी। किशोरी की मां घरों में और पिता होटल में काम कर परिवार चलाते हैं। कोतवाल हेम पंत ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया है।