नैनीताल: तूफानी बारिश में नंदा देवी महोत्सव का मेन गेट पत्ते की तरह गिरा! मेले में लगे झूले और दुकानों पर छाई वीरानी, लाखों का हो रहा नुकसान

Nainital: Main gate of Nanda Devi Mahotsav fell like a leaf in stormy rain! There is desolation on the swings and shops in the fair, loss worth lakhs

नैनीताल। नैनीताल में लगातार मूसलाधार बारिश के चलते माँ नन्दा देवी महोत्सव में मस्जिद तिराहे की ओर से पार्किंग में लगा मुख्य स्वागत द्वार गिर गया। मौसम  विभाग द्वारा जारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद नैनीताल में देर रात से ही लगातार मूसलाधार तूफानी बारिश हो रही है,जिसका असर मेले पर भी पड़ रहा है,मेले में झूलो का ठेका 90 लाख में ठाकुर इंटरप्राइजेज को मिला लेकिन तेज बारिश में झूले न चलने के कारण ठेकेदार को खासा नुकसान पहुंच रहा है,वही दूसरी ओर मेले में दुकानें भी 40/45 हजार रुपए में आवंटित की गई है और बारिश के चलते दुकानों में पानी भर रहा है साथ ही ग्राहक भी बारिश के कारण घरों में कैद हो गए जिसका खामियाजा दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है। दुकानदारों और झूले के ठेकेदार द्वारा नगर पालिका और जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि मेले की अवधि को बढ़ा दिया जाए ताकि नुकसान की भरपाई हो सके।