नैनीतालः धसने लगी लोअर मॉल रोड! वाहनों की आवाजाही पर रोक, मौका मुआयना करने पहुंचे एई
नैनीताल। नैनीताल में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद लोअर मॉल रोड धसने लगी है। नैनीताल बैंक के समीप लोअर मॉल रोड करीब 10 इंच धंस चुकी है। मुख्य सड़क होने के चलते यहां पर वाहनों का काफी दबाव बना रहता है। सुरक्षा के मद्देनजर सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। सड़क का मौका मुआयना करने पहुंचे एई तुलाराम टम्टा ने बताया कि अगले सप्ताह से टीएचडीसी द्वारा सड़क के ट्रीटमेंट का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सड़क की मजबूती के लिए मशीनों से पाइलिंग कर सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। बता दें कि वर्ष 2018 में लोअर मालरोड का करीब 25 मीटर हिस्सा दरक कर झील में समा गया था। करीब एक माह तक सड़क में यातायात बंद कर जियो बैग की अस्थाई दीवार लगाकर सड़क में यातायात सुचारु करवाया गया। जिसके बाद सड़क के स्थाई ट्रीटमेंट के लिए कभी स्थानीय स्तर पर तो कभी आईआईटी रुड़की व टीएचडीसी के विशेषज्ञों ने अध्ययन किए। इन अध्ययनों में ही करीब चार साल गुजरने के बाद भी लोवर मालरोड का स्थायी समाधान नही हो सका।