नैनीताल: कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने नंदा-सुनंदा महोत्सव में की शिरकत, व्यवस्थाओं की सराहना

नैनीताल। कुमाऊं आयुक्त और सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत बुधवार शाम को नैनीताल में आयोजित माँ नंदा-सुनंदा महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने नयना देवी मंदिर में सायंकालीन आरती में हिस्सा लिया और पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उनकी सराहना की। इस दौरान दीपक रावत ने कहा कि नंदा-सुनंदा महोत्सव की व्यवस्था हर साल बेहतर हो रही है। उन्होंने मेले के माहौल को अद्भुत और दर्शनीय बताया, जो नैनीताल की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को उजागर करता है। उन्होंने मेले को मानस खंड से जोड़ते हुए कहा कि यह आयोजन उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को और समृद्ध करता है। आयुक्त ने नगर के विकास कार्यों पर भी जोर दिया। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, ड्रेनेज सिस्टम, और कूड़ा निस्तारण जैसे कार्यों को बेहतर करने की आवश्यकता बताई। जिला प्रशासन इन क्षेत्रों में सक्रियता से काम कर रहा है। रावत ने मेले को और भव्य बनाने के लिए स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की। महोत्सव में भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक शामिल हुए, जिससे नैनीताल का माहौल उत्सवी रहा। प्रशासन ने सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए। इस आयोजन ने स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यटन को भी प्रोत्साहन दिया।