Awaaz24x7-government

नैनीतालः गोलीकाण्ड से दहला कोटाबाग! युवक ने सड़क किनारे खड़ी कार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत में आए ग्रामीण

Nainital: Kota Bagh rocked by gunfire! A young man opened fire on a car parked on the roadside, terrifying villagers.

रामनगर। नैनीताल जनपद के कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कोटाबाग इलाके में आज शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब अज्ञात युवक ने एक हुंडई कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैली हुई है। जानकारी के अनुसार कोटाबाग की ग्राम सभा पतलिया-गाजा में सड़क किनारे खड़ी हुंडई कार संख्या यूके04 के 2997 को निशाना बनाकर अचानक गोलियां चलाई गईं। घटना के बाद मौके पर 12 बोर का एक खाली कारतूस भी बरामद हुआ है, जिससे फायरिंग की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। वारदात के तुरंत बाद डरे-सहमे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कालाढूंगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। कार पर फायरिंग के निशानों की जांच की जा रही है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि फायरिंग के पीछे कोई पुरानी रंजिश थी या फिर यह किसी और आपराधिक वारदात से जुड़ा मामला है।