Awaaz24x7-government

नैनीतालः डीएसबी कैम्पस में वाइस चांसलर इंटर्नशिप के लिए हुआ इंटरव्यू, 177 विद्यार्थी हुए शामिल! ज्ञान, कौशल और अनुभव का प्रदर्शन करने का मिला अवसर

Nainital: Interview for Vice Chancellor internship held in DSB campus, 177 students participated! Opportunity to demonstrate knowledge, skills and experience

नैनीताल। कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत के निर्देश पर गठित समिति द्वारा वाइस चांसलर इंटर्नशिप के लिए विभिन्न विषयों के 188 विद्यार्थियों में से 177 विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया गया। इस इंटरव्यू में वाणिज्य, संगीत, गणित, आईटी, इतिहास, अर्थशास्त्र, फिजिकल एजुकेशन, रसायन, भौतिकी, बायोलॉजी, जूलॉजी, स्टैटिस्टिक्स, फोरेंसिक साइंस, फार्मास्यूटिकल साइंस, बायोमेडिकल, योगिक साइंस आदि विषयों के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह इंटरव्यू वाइस चांसलर इंटर्नशिप के लिए चयन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें विद्यार्थियों को अपने ज्ञान, कौशल और अनुभव का प्रदर्शन करने का अवसर दिया गया तथा साक्षात्कार के आधार पर ही विद्यार्थियों का तीन महीने के लिए इंटर्नशिप के लिए चयन किया जाएगा। समिति में प्रो. नीता बोरा, निदेशक डीएसबी परिसर नैनीताल, संकायाध्यक्ष कला प्रो. पदम सिंह बिष्ट, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. चंद्रकला रावत, प्रो. निर्मला बोरा ढैला, प्रो. आशीष तिवारी निदेशक केयूआईआईसी, डॉ. रितेश साह, डॉ. विजय कुमार आदि शामिल थे। डॉ. हिरदेश शर्मा, डॉ. दीपिका पंत तथा दिलीप कुमार  ने भी इस इंटरव्यू प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान दिया।