Awaaz24x7-government

नैनीताल: आवश्यक सूचना: कृपया ध्यान दें!अगले 24 घँटे भारी से भी ज़्यादा भारी बारिश के है आसार, नदी नालों के किनारे रहने वाले रहे सावधान, आपदा आने पर इन नम्बरों पर तुरंत करें फ़ोन

Nainital: Important Information: Please Attention! There is a possibility of heavy to very heavy rain in the next 24 hours, be careful living on the banks of the river drains, call these numbers imme

उत्तराखंड राज्य मौसम केंद्र ने नैनीताल जिले में  दिनांक 09/07/2022 को  रेड अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, उनमें नैनीताल जिला भी शामिल हैं। अगले 24 घंटे में भारी से भारी बारिश के आसार हैं। जिसको देखते हुए नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आपदा से संबधित अधिकारियों व सभी तहसीलों में बनें कैंट्रोल रूम को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही भारी बारिश से नुकसान होने पर आमजनमानस को तत्काल दैवीय आपदा कन्ट्रोल रूम व जिला आपदा परिचालन केन्द्र नैनीताल दूरभाष नम्बर- 05942-231178-179 या टोल फ्री नं० 1077 पर संपर्क कर जिला प्रशासन को सूचित करने का अनुरोध किया। साथ ही जिलाधिकारी नैनीताल ने भूस्खलन संभावित स्थलों की नियमित मॉनिटरिंग करने व सड़क का बाधित होने पर  संबधित विभाग को आवश्यकता अनुसार जेसीबी लगाकर तत्काल सड़क खुलवाने के निर्देश दिए है। नदी व नालों के जलस्तर बढ़ने की संभावना के मद्देनजर अधिकारी को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। 


जिलाधिकारी द्वारा भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए नदी व नालों के किनारे रह रहे लोगों को एलर्ट, अतिआवश्यक होने पर ही यात्रा करने, कृषकों को फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखने के निर्देश आम जन मानस को दिए है।