नैनीतालः हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव की तिथि घोषित! अधिसूचना जारी, इस दिन शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया
नैनीताल। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव की तिथि घोषित हो गई है। आगामी 15 दिसंबर को बार एसोसियशन के विभिन्न पदों के लिये मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुर्बान अली द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चुनाव प्रक्रिया 3 दिसंबर को बकाया राशि के भुगतान की अंतिम तिथि के साथ शुरू होगी। अनंतिम मतदाता सूची 4 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी, जिस पर आपत्तियां 5 दिसंबर 2025 को शाम 4 बजे तक दर्ज कराई जा सकती हैं, जिसके बाद 6 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी होगी। नामांकन पत्र क्रय करने की तिथि 8 दिसंबर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। नामांकन 9 दिसंबर को 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक जमा होंगे। नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी 10 दिसंबर को शाम 4 बजे तक की जा सकेगी। इसके बाद उम्मीदवारों के नाम की पदवार प्रकाशन सूची 11 दिसंबर को जारी की जाएगी। आम सभा 12 दिसंबर को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कॉन्फ्रेंस हॉल में दोपहर 1 बजे से होगी। मतदान 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और उसके बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी।