Awaaz24x7-government

नैनीतालः जिला पंचायत चुनाव के दौरान हुए बवाल और अन्य मामलों को लेकर दायर याचिका पर हुई सुनवाई! हाईकोर्ट ने एक सप्ताह में मांगा जवाब

 Nainital: Hearing on the petition filed regarding the ruckus during the district panchayat elections and other matters! High Court sought reply in a week

नैनीताल। विगत 14 अगस्त को हुए नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान हुए बवाल, 5 सदस्यों के अपहरण, चुनाव में डाले गए एक मतपत्र में ओवरराइटिंग की शिकायत व जिला पंचायत चुनाव में रिपोलिंग को दायर याचिका पर आज उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिकाकर्ता से एक सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 9 सिंतबर की तिथि नियत की है। बता दें कि जिला पंचायत सदस्य पूनम बिष्ट ने 20 अगस्त को उच्च न्यायालय में पुनर्मतदान की मांग को लेकर याचिका दायर कर कहा है कि एक मतपत्र में छेड़छाड़ हुई है। उसके क्रमांक 1 में ओवरराइटिंग कर उसे क्रमांक 2 लिख दिया गया, जिससे मतपत्र अमान्य घोषित कर दिया गया।