Awaaz24x7-government

नैनीताल: जिला पंचायत चुनाव विवाद! चुनाव के दौरान पांचों अपहृत जिला पंचायत सदस्य आज कोर्ट में हुए पेश, सुनवाई जारी

Nainital: District Panchayat election controversy! Five District Panchayat members abducted during the election appeared in court today; the hearing continues.

नैनीताल। जिला पंचायत चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया में हुई कथित गड़बड़ी के मामले में आज कोर्ट में महत्वपूर्ण सुनवाई हुई। चुनाव के समय नदारद रहे पाँचों सदस्य आखिरकार कोर्ट के पूर्व आदेश के बाद पेश हुए। अदालत ने उन्हें तलब किया था ताकि वोटिंग प्रक्रिया में आई अनियमितताओं पर स्पष्टता लाई जा सके। गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद पर निष्पक्ष मतदान और री-पोलिंग की मांग को लेकर याचिका दायर की गई थी। इसी याचिका पर चल रही सुनवाई के दौरान कोर्ट ने गैरहाज़िर सदस्यों को पेश होने के निर्देश दिए थे। अब पाँचों सदस्यों के उपस्थित होने के बाद अदालत आगे की कार्यवाही कर रही है। इस मामले में अदालत यह तय करेगी कि मतदान प्रक्रिया के दौरान वास्तव में गड़बड़ी हुई थी या नहीं, और आवश्यकता पड़ने पर री-पोलिंग कराई जाए या नहीं। मामले की सुनवाई फिलहाल जारी है।