Awaaz24x7-government

नैनीतालः डीएसए मैदान में चल रहे निर्माण कार्यों को रोकने की मांग! निवर्तमान सभासद जगाती ने डीएम को लिखा पत्र, बोले- खेल और खिलाड़ियों पर पड़ेगा असर

Nainital: Demand to stop the ongoing construction work in DSA grounds! Outgoing councilor Jagati wrote a letter to DM, said - sports and players will be affected

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के प्रसिद्ध डीएसए मैदान में बेतरतीब रखे गए लोहे के जाल और रेलिंग को हटाने और खेल मैदान में हो रहे निर्माण कार्य को तत्काल रोकने के संबंध में आज अयार पाटा क्षेत्र के निवर्तमान सभासद मनोज साह जगाती ने डीएम नैनीताल को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि डीएसए बच्चों और खिलाड़ियों के लिए नैनीताल शहर में खेलने का एकमात्र खेल का मैदान है। मल्लीताल मस्जिद के सामने सड़क को चौड़ा करके इस खेल के मैदान को छोटा किया जा रहा है जो कि नैनीताल के बच्चों और खिलाड़ियों के लिए दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने आगे कहा कि मस्जिद के सामने की सड़क पहले से ही काफी चौड़ी है, जिसमें दो गाड़ियां एक साथ चल सकती हैं लेकिन बावजूद इसके डीएसए मैदान में बड़े-बड़े पिलर लगाकर इसे चौड़ा किया जा रहा है, जिससे खेल मैदान की चौड़ाई कम होती जा रही है और खेल मैदान के अंदर (नगर पालिका के अधीन लोहे की जालियां और रेलिंग) भारी निर्माण सामग्री भी रखी गई है। जिससे कई बच्चे और खिलाड़ी घायल हो रहे हैं। उन्होंने डीएम नैनीताल से कहा कि मस्जिद के सामने पार्किंग के कारण जाम लगता है। नैनीताल में जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है और पूर्व में भी माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं माननीय उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा खेल के मैदानों को सुरक्षित रखने हेतु आदेश दिये गये हैं। मनोज साह जगाती ने डीएम नैनीताल से अनुरोध करते हुए कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसए खेल मैदान में कोई भी निर्माण कार्य न कराया जाये और खेल मैदान (नगर निगम के अधीन लोहे की जाली व रेलिंग) के अन्दर रखी निर्माण सामग्री को हटाया जाये।