नैनीतालः सड़क चौड़ीकरण और सौदर्यीकरण के नाम पर मूर्तियां हटाने का मामला! सामाजिक संगठनों ने निकाला जुलूस

Nainital: Case of removal of statues in the name of road widening and beautification! Social organizations took out a procession

नैनीताल। नैनीताल सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यींकरण के नाम पर महात्मा गांधी और पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त की मूर्तियां हटाये जाने व तल्लीताल में ब्रिटिश काल में बने ऐतिहासिक डाकखाना ध्वस्त किये जाने तथा बलिया नाला के ऊपर भारी-भरकम पार्किंग बनाये जाने के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने नैनीताल के बड़ा बाजार से पंडित गोबिंद बल्लभ पंत की मूर्ति तक जुलूस निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त की प्रतिमा के आगे मोमबत्तियां जलाई। राज्य आंदोनकारी राजीव लोचन साह ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण के नाम पर जिला प्रशासन नैनीताल में जनभावनाओं के विपरीत ऐतिहासिक धरोहर के साथ साथ वर्षों से स्थापित गांधी जी व भारत रत्न गोबिंद बल्लभ की मूर्तियों को हटाने का काम कर रही है, जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।