Awaaz24x7-government

नैनीतालः हैरिटेज पोस्ट ऑफिस को ध्वस्त करने का मामला! उठने लगे विरोध के श्वर, लोग बोले- विरासत को ध्वस्त करना एक घातक विचार

Nainital: Case of demolition of heritage post office! Voices of protest started rising, people said – demolishing heritage is a fatal idea

नैनीताल। नैनीताल में तल्लीताल स्थित हैरिटेज पोस्ट ऑफिस को सड़क चौड़ीकरण के नाम पर ध्वस्त करने को लेकर विरोध के श्वर सुनाई देने लगे हैं और कई संगठनों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया है। तल्लीताल चौराहे पर स्थित पोस्ट ऑफिस जो कि 1883 में बना ऐतिहासिक हैरिटेज भवन है। जिसे पर्यटक वाहनों के सुचारू आवागमन व जाम से निजात पाने के मकसद से ध्वस्त किये जाने की चर्चाएं हैं जो कि नैनीताल वासियों के लिए हतप्रभ करने वाली खबर है। क्योंकि डाकघर की यह इमारत यहां के लोगों की भावनाओं और स्मृतियों से जुड़ी है। समाजसेवी राजीव लोचन साह का कहना है कि एक विरासती भवन को हटाने से जो क्षति होगी उसकी कल्पना नहीं की जा सकती। कहा कि आज पूरी दुनिया में अपनी विरासत को बचाने उसे अक्षुण्ण रखने की मुहिम चल रही है और अतीत से जुड़े प्रतीकों को संजो कर रखा जा रहा है। ऐसे में इस विरासत को ध्वस्त करना एक घातक विचार है। वहीं प्रदीप पाण्डे ने कहा कि पर्यटकों के बढ़ते दबाव के कारण यातायात को सुगम बनाने को पोस्ट ऑफिस का भवन ध्वस्त करने की योजना है। यह एक उचित कदम नहीं है। हिल स्टेशन अपनी चमक धमक या चकाचौंध के लिए नहीं, बल्कि अपने प्राकृतिक परिवेश, ऐतिहासिक इमारतों और समृद्ध विरासत के लिए पहचाना जाता है। इसलिए तल्लीताल पोस्ट ऑफिस के ऐतिहासिक भवन को न सिर्फ बचाया जाए, बल्कि इसे इसके मूल रंग रूप में ही सजाया संवारा जाय।