नैनीताल ब्रेकिंग:जिला पंचायत चुनाव में सनसनीखेज मोड़: सरकारी वकील ने दिया इस्तीफा,पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप!लिंक में पढ़ें पूरी खबर

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में एक के बाद एक ड्रामे थमने का नाम नहीं ले रहे! ताजा घटनाक्रम में जिला पंचायत के सरकारी वकील और वरिष्ठ अधिवक्ता रवींद्र सिंह बिष्ट ने अपने पद से इस्तीफा देकर सनसनी मचा दी है। 14 अगस्त को हुए सनसनीखेज अपहरण कांड से आहत रवींद्र ने इस्तीफे में पुलिस की नाकामी को खुलकर निशाना बनाया।
पुलिस की चुप्पी पर भड़के अधिवक्ता रवींद्र
अधिवक्ता रवींद्र ने अपने इस्तीफे में साफ लिखा कि पोलिंग स्टेशन के पास अपराधियों ने पांच निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण कर लिया, लेकिन पुलिस खामोश तमाशबीन बनी रही। उन्होंने कहा, "पुलिस के सामने घटना होती रही, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।" इस सनसनीखेज बयान ने जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है।
20 साल की सेवा के बाद इस्तीफा
पिछले 20 साल से जिला पंचायत के लिए हाईकोर्ट में केस लड़ रहे रवींद्र सिंह बिष्ट ने इस घटना के बाद अपनी असमर्थता जताते हुए डीएम और जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को इस्तीफा सौंप दिया। उनके इस कदम ने जिला पंचायत चुनाव की सियासत को और गरमा दिया है।
हाईकोर्ट की सख्ती, SSP को फटकार
इस बीच, हाईकोर्ट ने भी मामले को गंभीरता से लिया । कोर्ट ने SSP को कड़ी फटकार लगाते हुए पूछा, "क्या आपको दिखाई नहीं देता?" आपकी पुलिस क्या कर रही थी? क्या आप उन्हें बुके देना चाहते हैं।
साथ ही, कोर्ट ने 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पुलिस इस सख्त निर्देश का पालन कैसे करती है और इस अपहरण कांड का सच कब सामने आता है।
14 अगस्त को हुए इस अपहरण कांड ने नैनीताल जिला पंचायत चुनाव को विवादों के घेरे में ला दिया है। रवींद्र सिंह बिष्ट जैसे वरिष्ठ अधिवक्ता के इस्तीफे और पुलिस पर उनके गंभीर आरोपों ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर जिला पंचायत चुनाव में क्या कुछ चल रहा है?
यह मामला अब और तूल पकड़ता दिख रहा है। क्या पुलिस समय पर आरोपियों को पकड़ पाएगी, या यह विवाद और गहराएगा?