नैनीताल ब्रेकिंगः राजकीय मेला घोषित हुआ प्रसिद्ध नंदा देवी मेला! संस्कृति निदेशालय ने जारी किया आदेश

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में हर वर्ष आयोजित होने वाला नंदा देवी मेला अब राजकीय मेला घोषित कर दिया गया है। उत्तराखण्ड संस्कृति निदेशालय द्वारा इसका आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के बाद कुमाऊं खासतौर पर नैनीताल वासियों में खुशी की लहर है। आदेश में कहा गया कि नैनीताल में आयोजित होने वाला नंदा देवी मेला विभागीय मेला सूची में ‘ए’ श्रेणी में सम्मिलित है। गौरतलब है कि आगामी 8 सितंबर को प्रसिद्ध नंदा देवी महोत्सव का आगाज होगा, जो 15 सितंबर तक चलेगा। मेले को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं। महोत्सव के पहले दिन केले के पेड़ के लिए प्रस्थान किया जाएगा। दूसरे दिन केले के पेड़ से मां नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसके बाद नंदाष्टमी के दिन नंदा देवी मंदिर प्रांगण में मां की मूर्ति को भक्तों के दर्शन के लिए खोला जाएगा। बता दें कि नगर की सबसे पुरानी धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा द्वारा इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है। यह महोत्सव पिछले 98 साल से लगातार हो रहा है। इस दौरान नैनीताल के मल्लीताल स्थित डीएसए मैदान में भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है।