नैनीताल:आशा वर्कर्स के साथ अभद्रता करने वाले बीजेपी नेता के बचाव में उतरा बीजेपी महिला मोर्चा! महिलाएं ही महिला के खिलाफ दे रही ज्ञापन

Nainital: BJP Mahila Morcha came to the rescue of BJP leader who was indecent with ASHA workers! Women are giving memorandum against women

बीजेपी नेता मनोज जोशी द्वारा आशा वर्कर्स के साथ की गई अभद्रता का मामला अब सियासी रंग लेने लगा है। आशा वर्कर्स से अभद्रता और उन्हें चोर कहने वाले नेता मनोज जोशी के बचाव में अब भाजपा महिला मोर्चा उतर आया है। मामला अब कुमाऊं आयुक्त तक भी जा पहुंचा है। भाजपा महिला मोर्चा ने कुमाऊं आयुक्त के नाम ज्ञापन देकर आशा वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल पर अपने अधिकारों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है,और लिखा कि कमला कुंजवाल ने मनोज जोशी के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवाई है, जबकि कमला कुंजवाल ने विधायक सरिता आर्य द्वारा सीएम पुष्करसिंह धामी के नैनीताल आगमन की तैयारी बैठक में आकर सरकार के खिलाफ अशोभनीय व्यवहार किया। भाजपा महिला मोर्चा ने कुमाऊं आयुक्त को अपर आयुक्त प्रकाश चन्द्र के माध्यम से ज्ञापन दिया।


आपको बता दें कि हाल ही में सीएम का नैनीताल दौरा हुआ था,राज्य अतिथि गृह में सीएम बजट पर चर्चा करने पहुंचे थे,जहाँ आशा वर्कर्स भी अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंच गई। उसी दिन आशा वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल की एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो रोते हुए बीजेपी नेता मनोज जोशी पर आरोप लगा रही है कि मनोज्ञ जोशी उन्हें सीएम से मिलने से रोका और आशा वर्कर को चोर कहा, इसके अलावा मनोज जोशी पर ये भी आरोप लगाया कि मनोज जोशी ने उनसे कहा कि तुमने बीजेपी का साथ नही दिया इसीलिए अब तुम्हारा कोई काम नही किया जाएगा। मामले में कमला कुंजवाल ने थाने में तहरीर दी और तल्लीताल गांधी चौक पर मनोज जोशी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन भी दिया। कमला कुंजवाल के इस कदम के एक दिन बाद मनोज जोशी ने भी कमला कुंजवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। अब मामला सियासी रंग पूरी तरह रँगता दिखाई दे रहा है I