नैनीताल: बेतालघाट गोलीकांड! दोनों पक्षों में बनी सहमति, हाईकोर्ट ने एफआईआर क्वेश करने के दिए निर्देश

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकर्ट में नैनीताल जनपद के ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान बेतालघाट में दो पक्षों के बीच हुई गोलाबारी की घटना में दर्ज एफआईआर को क्वेश करने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मामले को निस्तारित करते हुए पुलिस एफआईआर को क्वेश करने के निर्देश दिए है। ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान नैनीताल के बेतालघाट में दो पक्षों के बीच हुई झड़प के दौरान गोलीबारी की घटना में जगदीश पलड़िया द्वारा अंकित साह और समर्थकों के खिलाफ दर्ज एफआईआर दर्ज की गई थी। आज सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों द्वारा कोर्ट को अवगत कराया गया कि दोनों पक्षों द्वारा मिल बैठकर आपसी समझौते कर लिया गया है। याचिका में एफआईआर खत्म करने की प्रार्थना की गई थी। बता दें कि नैनीताल के बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान दो पक्षों के बीच हुई झड़प के दौरान गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगने की घटना सामने आई थी। जिसके बाद नैनीताल पुलिस ने जगदीश पलड़िया की शिकायत पर अंकित साह और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।