नैनीतालः बार एसोसिएशन चुनाव! मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक, 1282 अधिवक्ताओं की मतदाता सूची जारी

 Nainital: Bar Association Elections! Meeting held under the chairmanship of Chief Electoral Officer, voter list of 1282 advocates released

नैनीताल। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव हेतु गठित चुनाव समिति की मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीएस अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 1282 अधिवक्ताओं की मतदाता सूची जारी की गई। चुनाव समिति के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र सिंह रावत की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि जिन अधिवक्ताओं के ऑल इण्डिया बार परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव कार्यालय को प्राप्त नहीं हुए हैं उनकी संख्या 145 और जिन अधिवक्ताओं ने अन्य राज्य की बार कौंसिल से अपना रजिस्ट्रेशन बार कौंसिल ऑफ उत्तराखण्ड में ट्रास्फर का प्रमाण पत्र नहीं दिया है उनकी संख्या 97 है। इन अधिवक्ताओं के लिए विकल्प रखा गया है कि यदि वे मतदान के दिन अपना ऑल इण्डिया बार परीक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र व बार कौंसिल ऑफ उत्तराखण्ड में ट्रांसफर का प्रमाण पत्र मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करते हैं तो उन्हें मतदान का अधिकार दिया जायेगा। बैठक में तय हुआ कि 04 व  05 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री होगी।