नैनीतालः शटल सेवा पर लगा प्रतिबंध हटा! हाईकोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के ट्रायल की दी अनुमति, पर्यटकों को मिलेगी राहत

 Nainital: Ban on shuttle service lifted! High Court gives permission for trial of electronic vehicles, tourists will get relief

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नैनीताल नगर पालिका द्वारा आरटीआई द्वारा शटल सेवा पर लगाए गए प्रतिबंध हटाने और पर्यटकों के लिए नैनीताल की मालरोड से ज़ू तक शटल सेवा चलाने के लिए 4 इलेक्ट्रॉनिक वाहन चलाने की अनुमति के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरटीआई द्वारा शटल सेवा पर लगाए गए प्रतिबंध हटाने के साथ ही 4 इलेक्ट्रॉनिक वाहन को ट्रायल की अनुमति प्रदान कर दी। बता दें कि नैनीताल नगर पालिका द्वारा उच्च न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर आरटीआई द्वारा मालरोड से ज़ू तक शटल सेवा पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने और मालरोड से ज़ू तक शटल सेवा के लिए 4 इलेक्ट्रॉनिक वाहन चलाने की अनुमति प्रदान करने का निवेदन किया था।