नैनीतालः लालकुआं मामले में पीड़िता का नाम उजागर करने का आरोप! भाजपा महिला मोर्चा ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन, कांग्रेसी नेताओं पर कार्यवाही की उठाई मांग

 Nainital: Allegation of revealing the name of the victim in Lalkuan case! BJP Mahila Morcha submitted memorandum to SSP, raised demand for action against Congress leaders

नैनीताल। लालकुआं मामले में पीड़िता का नाम उजागर करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा ने एसएसपी कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने नैनीताल पहुंचकर एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पीड़िता का नाम सार्वजनिक करना ना केवल सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का खुला उल्लंघन है, बल्कि यह भारतीय न्याय संहिता की धारा 72 के तहत भी अपराध है। महिला मोर्चा ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी नेता इस संवेदनशील मामले को राजनीतिक लाभ के लिए भुनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में महिला अपराधों को लेकर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। लालकुआं मामले में पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज करते हुए जांच भी शुरू कर दी है। बावजूद इसके कांग्रेसी नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर पीड़िता की पहचान उजागर करना बेहद असंवेदनशील है। एसएसपी को सौंपे गए ज्ञापन में भाजपा महिला मोर्चा ने सभी दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए संबंधित कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मामले को प्राथमिकता से लिया जाए। वहीं एसएसपी मीणा ने मामले को गंभीर मानते हुए सीओ लालकुआं को मामले में कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष कविता गंगोला, जिला महामंत्री प्रगति जैन, दीपिका बिनवाल, तारा राणा, प्रेमा अधिकारी, जीवंती भट्ट, नीतु जोशी, ज्योति ढोंडियाल, लता दफोती, मीरा बिष्ट, वर्षा आर्या, कंचन जोशी, मीनाक्षी आर्या आदि मौजूद रहे।