Awaaz24x7-government

नैनीताल:अधिवक्ता मो. खुर्शीद की सशक्त पैरवी से एनडीपीएस मामले में दोषमुक्त हुआ अभियुक्त!

Nainital: Advocate Mohammad Khurshid's powerful advocacy acquitted the accused in the NDPS case.

नैनीताल: अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल के न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले में आज मुख्य अभियुक्त असद वारसी को एनडीपीएस मामले में दोषमुक्त करार दिया है।

अधिवक्ता मो. खुर्शीद हुसैन की सशक्त पैरवी के बाद न्यायालय ने असद वारसी को बेकसूर मानते हुए दोषमुक्त किया। इस मामले में अभियोजन पक्ष ने 11 गवाह और 8 दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किए थे, जिन्हें अधिवक्ता मो. खुर्शीद हुसैन ने अपनी कुशल जिरह से विरोधाभास उजागर कर कमजोर साबित कर दिया।

चार वर्षों की लगातार मेहनत और सशक्त पैरवी के माध्यम से अधिवक्ता मो. खुर्शीद हुसैन ने निर्दोष व्यक्ति को इंसाफ दिलवाया। अधिवक्ता मो. खुर्शीद हुसैन की इस उपलब्धि पर नैनीताल जिला बार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ओंकार गोस्वामी , मो अबरार,मो तय्यब,अनुराग बिसरिया इत्यादि ने खुशी जताई है।