Awaaz24x7-government

नैनीतालः कैंची धाम में संदिग्ध हालात में गोली लगने से युवक की मौत! पुलिस ने शुरू की जांच, फारेंसिक टीम भी पहुंची

Nainital: A young man died after being shot under suspicious circumstances at Kainchi Dham. Police have launched an investigation, and a forensic team has also arrived.

नैनीताल। कैंचीधाम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक किरौला रेस्टोरेंट में शुक्रवार की देर रात एक युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने के बाद होटल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही भवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। कोतवाली पुलिस के एसएसआई आसिफ खान ने बताया कि शुक्रवार की देर रात बेतालघाट निवासी आनंद सिंह की गोली लगने से मौत होने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। साथ ही फॉरोसिंक टीम को बुलाया गया है। आसिफ ने बताया कि जिस बंदूक से गोली चली है वह लाइसेंसी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।