नैनीतालः जीबी पंत चिकित्सालय के पास गिरा विशालकाय बोल्डर

नैनीताल। नैनीताल में लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। बीती रात जीबी पंत चिकित्सालय के श्रेणी 4 आवास के पीछे एक विशालकाय बोल्डर गिर गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई। नैनीताल जैसे पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन और बोल्डर गिरने की घटनाएं आम हो जाती हैं। प्रशासन ने पहले ही ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बोल्डर गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रशासन को ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखनी पड़ रही है ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।