Awaaz24x7-government

नैनीताल:सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में जांच आयोग द्वारा काठगोदाम में जनसुनवाई आयोजित!छात्रों ने रखी परीक्षाओं में पारदर्शिता और निष्पक्षता की मांग

Nainital: A commission of inquiry chaired by retired Justice U.C. Dhyani held a public hearing in Kathgodam. Students demanded transparency and fairness in examinations.

हल्द्वानी

 

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त)  यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग द्वारा शुक्रवार को सर्किट हाउस, काठगोदाम, हल्द्वानी में जनसुनवाई एवं जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आयोग के अध्यक्ष यू सी ध्यानी ने कहा कि जांच कार्य पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और तथ्यों पर आधारित होगा। उन्होंने बताया कि आयोग विभिन्न जनपदों का भ्रमण कर जनता की समस्याओं और सुझावों को सुन रहा है ताकि अंतिम रिपोर्ट निष्पक्ष एवं संतुलित रूप से तैयार की जा सके।

जनसुनवाई के दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं, विभिन्न नागरिकों, परीक्षा से जुड़े केंद्र व्यवस्थापकों एवं केंद्र प्रभारियों ने आयोग के समक्ष अपने विचार रखे तथा सुझाव रखे। उपस्थित छात्र-छात्राओं ने मांग की कि परीक्षाओं की जांच पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ की जाए तथा इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि भविष्य में होने वाली परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और निष्पक्ष माहौल व पारदर्शिता से कराई जाएं।

आयोग के सचिव  विक्रम सिंह राणा ने बताया कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों और सुझावों का संज्ञान लेकर विस्तृत रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जाएगी।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी दी कि गत 21 सितंबर को आयोजित परीक्षा हेतु जनपद में तीन क्षेत्रों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनके अंतर्गत कुल 57 परीक्षा केंद्रों थे। इन सभी केंद्रों में आवश्यक सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी आयोग को उपलब्ध कराई गई है।

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान,उप जिलाधिकारी  राहुल शाह, विगत सम्पन्न  परीक्षा केंद्रों के केंद्र प्रभारी,व्यस्थापक संबंधित अधिकारी, छात्र छात्रा, संगठन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।