नैनीतालः 23वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस, वाहिनी तैराकी, क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता! 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ने मारी बाजी

हल्द्वानी। हल्द्वानी के मानसखंड तरणताल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में 8 से 10 अक्टूबर तक आयोजित 23वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी तैराकी/क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता का समापन आज आईजी कुमाऊं रेंज रिद्धिम अग्रवाल द्वारा किया गया। उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि टीम मैनेजरों से मुलाकात की। इस दौरान एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईजी कुमाऊं रेंज रिद्धिम अग्रवाल ने विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें स्पोर्ट्स की भावना को बनाये रखकर उत्तराखण्ड पुलिस एवं राज्य के लिये भविष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगितओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान एसएसपी द्वारा विजेताओं को मेडल वितरित किए गए। साथ ही प्रतिभागी टीमों के विजेता खिलाड़ियों तथा प्रतियोगिता प्रबंधन टीम में शामिल सभी पुलिस अधिकारी व कर्मियों को बधाई दी गई।
बता दें कि 3 दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता में 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर विजेता रही और आईआरबी द्वितीय देहरादून उपविजेता रही। पुरुष एवं महिला क्रॉस कंट्री में भी 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर विजेता रही। 3 दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब आईआरबी द्वितीय देहरादून के कांस्टेबल कन्हैया पंवार ने अपने नाम किया। प्रतियोगिता में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी, हरकेश सिंह, अमर चंद्र शर्मा, महेश चंद्रा, सुशील जोशी, विमल कुमार मिश्रा, दिनेश चंद्र जोशी, कुमकुम धनिक मौजूद रहे।