दिमागी रूप से कमजोर महिला के पास निकला खजाना, मोहल्ले में मचा हड़कंप
रुड़की। मंगलौर कस्बे के पठानपुरा मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक दिमागी रूप से कमजोर महिला के पास हजारों रुपये नकद और सिक्कों का खजाना निकला। लगभग 13 वर्षों से मोहल्ले में रह रही इस महिला के पास से करीब 53,186 रुपये नकद और 17 किलोग्राम सिक्के मिले हैं। पैसे देखकर लोग हैरान रह गए। किसी को अंदाजा नहीं था कि यह महिला अपने पास इतनी बड़ी रकम छिपाकर रखे हुए थी।
जानकारी के अनुसार, पठानपुरा क्षेत्र में यह महिला वर्षों से सड़क किनारे रह रही थी। स्थानीय लोग उसे खाने-पीने का सामान दे दिया करते थे। शुक्रवार को मोहल्ले के कुछ लोगों ने सफाई के उद्देश्य से महिला का ठिकाना हटवाया तो उसके पास रखे प्लास्टिक के थैलों में भरी हुई नकदी और सिक्के देखकर सब दंग रह गए। पहले तो किसी को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब रुपये गिनना शुरू किया गया तो यह आंकड़ा 50 हजार से ऊपर पहुंच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर कोतवाल अमरजीत सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने जब थैले खोले तो अंदर से गड्डियों में बंधे नोट और कई किलो के सिक्के निकले। रुपये की गिनती में लोगों को करीब दो घंटे का समय लगा। गिनती पूरी होने पर कुल 53,186 रुपये और 17 किलो सिक्के बरामद हुए।कोतवाल ने बताया कि फिलहाल नकदी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और महिला को सुरक्षित स्थान पर भेजने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए भरतपुर और दिल्ली में स्थित सामाजिक संस्था ‘अपना घर’ से संपर्क किया गया है, ताकि महिला को उचित देखभाल और सुरक्षा मिल सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला अक्सर शांत रहती थी और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करती थी। कई बार लोगों ने उसकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन वह किसी से कुछ स्वीकार नहीं करती थी। अब जब उसके पास इतनी बड़ी रकम निकली है, तो सभी हैरान हैं कि उसने यह पैसे कैसे जुटाए। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह रकम कहां से आई। फिलहाल महिला को सुरक्षित रखने और उसके बेहतर इलाज की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। इस पूरे मामले ने पूरे कस्बे में जिज्ञासा और चर्चा का माहौल पैदा कर दिया है।