मेरठ हत्याकांडः खौफनाक मंजर! क्रूरता देख कांप उठा हर शख्स, तीन नामजद और कई अज्ञात पर FIR

Meerut massacre: Horrible scene! Every person trembled after seeing the cruelty, FIR against three named and many unknown people

मेरठ। मेरठ हत्याकाण्ड में पुलिस ने तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गयी। मामले का खुलासा होने के बाद जब मौके पर लोग पहुंचे तो वहां का मंजर खौफनाक था और कातिलों की क्रूरता देख हर कोई कांप उठा। वहीं इस मामले में एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि इनमें से दो नामजद अभियुक्त और कुछ अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। एक नामजद अभियुक्त अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। सबूत जुटाए जा रहे हैं और हर एंगल से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द वारदात का खुलासा कर दिए जाएगा। घटना बीती रात मेरठ जिले के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में हुई थी। मेरठ पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम को एक मकान में एक दंपति और उनके तीन बच्चों के शव मिलने की सूचना मिली थी। मकान के गेट पर बाहर से ताला लगा था। पुलिस टीम जब अंदर दाखिल हुई तो एक के बाद एक घर के अंदर पांच शव मिले। शवों की हालत देखकर लग रहा था कि किसी भारी चीज से प्रहार कर हत्या की गई है। वहीं जिन परिस्थितियों में शव मिले हैं, उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि हत्यारे इन शवों को कहीं और ले जाकर ठिकाने लगाना चाहते थे। पड़ोसियों ने बताया कि मृतकों में मोइन, उसकी पत्नी असमा और तीन बच्चे अफ़्सा, अजीजा, अदीबा शामिल हैं। घटना का पता उस समय लगा जब मोइन का भाई उससे मिलने उसके घर पहुंचा। घर में तीन बच्चों के शव बेड के बॉक्स में बोरे में बांधकर रखे गए थे।