Awaaz24x7-government

काशीपुर: भारतीय वैश्य महासंघ के कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल! बोले- निकाय चुनाव में अहम भूमिका निभाएगा वैश्य समाज, भाजपा के पक्ष में बनाया माहौल

Kashipur: Rajya Sabha MP Naresh Bansal arrived at the program of Bharatiya Vaishya Mahasangh! Said- Vaishya community will play important role in civic elections, created atmosphere in favor of BJP

काशीपुर। काशीपुर के गिरीताल चौक स्थित संस्कृति ग्रीन में आज भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश संरक्षक और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी कार्यक्रम में पहुंचे। बैठक का मुख्य उद्देश्य वैश्य समाज का समायोजन व अग्र वैश्य समाज का भवन बनाना रहा। आगामी 25 से 27 जनवरी तक एक महायज्ञ का आयोजन भी वैश्य समाज द्वारा किया जा रहा है जिसको लेकर आज इस बैठक में चर्चा की गई। इन सभी चर्चाओं के साथ ही राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा आगामी दिनों आने वाले चुनाव में किस प्रकार से समाज की भूमिका रहेगी, इस पर भी प्रकाश डाला गया। इस दौरान प्रदेश संरक्षक नरेश बंसल द्वारा समाज के लोगों से संगठित होकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पूरे देश में नरेंद्र मोदी व उत्तराखंड में धामी सरकार विकास के लिए कार्य कर रही है उसी प्रकार से तृतीय इंजन के रूप में काशीपुर में कमल खिलाने की आवश्यकता है, जिससे काशीपुर का विकास तेजी पकड़ सके और जन-जन तक काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।


वहीं कार्यक्रम में वैश्य समाज के लोगों से रायशुमारी कर प्रदेश संरक्षक नरेश बंसल द्वारा भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को भी कार्यक्रम में बुलाया गया। इस मौके पर मेयर प्रत्याशी बाली द्वारा समस्त वैश्य समाज के लोगों के समक्ष अपने विचार एवं विजन रखा गया। कार्यक्रम के दौरान महानगर अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल द्वारा प्रदेश संरक्षक नरेश बंसल, प्रदेश मंत्री आकाश गर्ग, कुमाऊं अध्यक्ष शक्ति प्रकाश अग्रवाल, महानगर काशीपुर उपाध्यक्ष रिचेंद्र रस्तोगी, महासचिव काशीपुर गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमित शंकर अग्रवाल, संरक्षक रामचंद्र अग्रवाल, सौरव अग्रवाल सीए, बीपी गोयल, बांके बिहारी गोयंका, उदित अग्रवाल मैंथा की तरफ से सभी वैश्य समाज के लोगों का आज की बैठक में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया गया। साथ ही सभी वैश्य समाज के लोगों से आग्रह किया गया की वैसे समाज के लोग सभी भारतीय वैश्य महासंघ की सदस्यता ग्रहण कर एकजुट होकर समाज के हित के लिए कार्य करें और आगे भी ऐसे संगठित होकर अपनी एकता एवं अखंडता का परिचय दें। इस दौरान मंच की कमान नरेश बंसल, डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, देवेंद्र जिंदल, राकेश गुप्ता, योगेश बिश्नोई, मनोज अग्रवाल, अखिलेश रस्तोगी, योगेश जैन, राजेंद्र माहेश्वरी द्वारा संभाली गई।