Big Breaking: बेंगलुरु के बाद अब गुजरात में भी मिला HMPV वायरस का केस! दो माह का बच्चा संक्रमित, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

Big Breaking: After Bengaluru, now case of HMPV virus found in Gujarat too! Two month old baby infected, panic in health department

नई दिल्ली। चीन में हाहाकार मचाने वाले एचएमपीवी वायरस के मामले में भारत में बढ़ते जा रहे हैं। बेंगलुरु के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद में भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का एक मामला सामने आया है, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में खासा हड़कंप मचा हुआ है। खबरों के मुताबिक अहमदाबाद के चांदखेडा इलाके में 2 महीने के बच्चे में इस वायरस का संक्रमण पाया गया है। यहां के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में  नवजात का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह परिवार राजस्थान के डुंगरपुर से बच्चे का इलाज कराने के लिए अहमदाबाद पहुंचा था। बच्चे की स्थिति अभी स्टेबल है। बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में एक 8 महीने के लड़के और 3 महीने की लड़की में सांस लेने में दिक्कत पैदा करने वाले वायरस एचएमपीवी का पता चला है। अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों मरीजों या उनके परिजनों की कोई इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। बता दें कि चीन में वायरल इंफेक्शन में वृद्धि की रिपोर्ट के बीच ये मामले सामने आए हैं, जो ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से जुड़े हैं। जानकारों के मुताबिक यह वायरस श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है, जिसके बारे में पहली बार 2001 में पता चला था। एचएमपीवी बुजुर्गों और बच्चों को खासकर प्रभावित करता है। बेंगलुरु में पाए गए दोनों मामलों में ब्रोन्कोपमोनिया की मेडिकल हिस्ट्री थी, जो निमोनिया का एक रूप है। तीन महीने के बच्चे को पहले ही छुट्टी दे दी गई है, जबकि 8 महीने का बच्चा रविवार को वायरस से संक्रमित पाया गया और ठीक हो रहा है। भारत सरकार ने लोगों से न घबराने की अपील करते हुए कहा है कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है। यह विश्व स्तर पर और देश के भीतर पहले से ही मौजूद है। सर्दियों के मौसम में यह वायरस लोगों को ज्यादा प्रभावित करता है।