फिर चर्चाओं में मौलाना तौकीर रजा! इस्लाम अपनाने वाले युवक-युवतियों का करायेंगे निकाह, प्रशासन से मांगी अनुमति

Maulana Tauqeer Raza again in discussions! Will conduct marriage of young men and women who embrace Islam, permission sought from administration

बरेली। इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा फिर से चर्चाओं में हैं। इस बार मौलाना ने हिंदू से मुस्लिम बने युवक-युवतियों का निकाह कराने का ऐलान किया है। पहले चरण में पांच जोड़ों का निकाह होगा, जिसमें दो युवक व तीन युवतियां धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी कर एक-दूसरे का दामन थामेंगे। सामूहिक निकाह समारोह 21 जुलाई को सुबह 11 बजे खलील हायर सेकंडरी स्कूल में होगा। इसके लिए प्रशासन से भी अनुमति मांगी गई है। मौलाना तौकीर का दावा है कि उनके पास निकाह के लिए धर्म परिवर्तन करने वाले करीब 23 युवक-युवतियों के आवेदन आ चुके हैं। इनमें आठ लड़के और 15 लड़कियां शामिल हैं। इन्होंने अपने रिश्ते पहले से तय किए हुए हैं। इनका निकाह करवाने के साथ ही धर्म परिवर्तन की औपचारिक प्रक्रिया भी पूरी की जानी है। इसी के तहत इनमें से पांच जोड़ों का चयन पहले चरण में किया गया है। साथ ही आईएमसी की ओर से संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी ने कार्यक्रम आयोजन की अनुमति के लिए 11 जुलाई को सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र भेजा है। मामले में अभी तक प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। मौलाना ने कहा कि प्रशासन को इसमें कोई एतराज होना नहीं चाहिए, क्योंकि वे लोग कोई गैरकानूनी काम नहीं कर रहे हैं। इस पूरे मामले पर एसपी सिटी राहुल भाटी ने कहा कि मुहर्रम चल रहा है। सावन भी शुरू होने वाला है। ऐसे में पुलिस- प्रशासन की प्राथमिकता शहर में शांति व्यवस्था कायम रखना है। किसी कार्यक्रम की वजह से शांतिपूर्ण माहौल में व्यवधान की आशंका होगी तो उसके बारे में विचार किया जाएगा। अनुमति के प्रार्थना पत्र पर पुलिस पूरी पड़ताल के बाद ही रिपोर्ट देगी।।