हिंसा की आगः लखनऊ से बहराइच पहुंचे एसटीएफ चीफ अमिताभ यश! हाथ में पिस्टल लेकर सड़क पर उतरे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक्शन का वीडियो

Fire of violence: STF Chief Amitabh Yash reached Bahraich from Lucknow! Came on the road with a pistol in his hand, video of the action went viral on social media

बहराइच। यूपी के बहराइच में दूसरे दिन भी तनाव की स्थिति बनी हुई। इस बीच उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और शोरूम-अस्पताल के बाद अब उपद्रवी घरों व दुकानों को निशाना बना रहे हैं। उपद्रवियों को कंट्रोल करने के लिए डीएम से लेकर एसपी तक सड़कों पर रहे, लेकिन उपद्रवियों ने किसी की न सुनी। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद लखनऊ से एसटीएफ चीफ अमिताभ यश भी बहराइच पहुंच गए। इस दौरान उनका एक अलग ही रूप ही दिखाई दिया। एसटीएफ मुखिया अमिताभ यश पुलिस फोर्स के साथ बहराइच की सड़कों पर उपद्रवियों को दौड़ाते हुए नजर आए। उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए वो अपने हाथ में पिस्टल पकड़े हुए थे। इस दौरान उनके दूसरे हाथ में चश्मा और मोबाइल है। एसटीएफ चीफ के हाथ में पिस्टल देखकर उपद्रवी सरेंडर करते हुए आगे-आगे भाग रहे थे, जबकि एसटीएफ चीफ पीछे-पीछे दौड़ रहे हैं। अमिताभ यश के इस एक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच हिंसा को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने उपद्रवियों से सख्ती के साथ निपटने के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि बवाल को लेकर अफवाह फैलाने वालों से भी सख्ती से निपटें। सीएम योगी ने कहा कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो लखनऊ से उच्च अधिकारियों भी बहराइच जाएं।