अब हिमाचल में छाया ‘सनातन सब्जी वाला’ बोर्ड! मस्जिद विवाद के बीच आया नया मोड़, देवभूमि संघर्ष समिति ने चलाया नया अभियान
शिमला। हिमाचल प्रदेश में संजौली मस्जिद मामले को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों जहां मस्जिद को लेकर लोग सड़कों पर उतरे थे, वहीं अब यहां ‘सनातन सब्जी वाला’ बोर्ड खासा चर्चाओं में आ गया है। दरअसल संजौली इलाके में देवभूमि संघर्ष समिति ने एक नया अभियान शुरू कर दिया है। समिति की ओर से हिंदू दुकानदारों की सब्जी की दुकान के बाहर एक बोर्ड लगाया जा रहा है। इस बोर्ड में ‘सनातन सब्जी वाला’ लिखा गया है। इसका उद्देश्य यह है कि स्थानीय लोग हिंदू दुकानदारों से खरीदारी करें और बाहरी लोगों का बॉयकॉट किया जाए। देवभूमि संघर्ष समिति के राज्य सह संयोजक विजय शर्मा ने कहा कि अभियान का उद्देश्य संजौली क्षेत्र में हिंदू सब्जी वालों को बढ़ावा देना है। वे लोगों से यह भी अपील कर रहे हैं कि बाहरी लोगों से खरीदारी न करें और स्थानीय दुकानदारों को आगे बढ़ाएं ताकि उनका रोजगार चल सके। डीएसएस और सिविल सोसायटी ग्रुप से जुड़े विकास थाप्टा ने कहा कि हमने सब्जी बेचने वालों को सनातन सब्जी वाला लिखे हुए पोस्टर बांटे। किसी को भी अपने स्टॉल, सब्जी ठेले पर पोस्टर लगाने के लिए मजबूर नहीं किया गया है। हमने सिर्फ संजौली में लंबे समय तक बैठने वाले स्थानीय सब्जी दुकानदारों और यहां अक्सर आकर शांति भंग करने वाले और गायब हो जाने वाले लोगों के बीच फर्क करने के लिए पोस्टर बांटे।