Big Breaking: बहराइच में लगातार बिगड़ रहे हालात! अस्पताल-शोरूम के बाद उपद्रवियों ने फूंके घर, इंटरनेट सेवा बंद

Big Breaking: Situation is continuously worsening in Bahraich! After hospital-showroom, miscreants burnt houses, internet service stopped

बहराइच। यूपी के बहराइच में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। रविवार को हुई हिंसा के बाद आज दूसरे दिन भी जबरदस्त तनाव का माहौल है। गोलीबारी में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के शव को लेकर सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए हैं। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वे दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच बहराइच-सीतापुर हाइवे पर उग्र भीड़ ने दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। कई दुकानों में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गई है। हालात देखते हुए इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। फिलहाल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इधर हिंसा के बीच पुलिस सुरक्षा में प्रभावित इलाके के लोग दूसरी जगह शिफ्ट किए जा रहे हैं। पुलिस फोर्स राहत-बचाव कार्य में लगी हुई है। स्थिति को सामान्य बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। इधर सीएम योगी के निर्देश पर होम सेक्रेटरी संजीव गुप्ता और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर मौके पर पहुंच गए हैं। इलाके में भारी पुलिस फोर्स लगाई है। हालात काबू करने के लिए गोरखपुर, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी से 6 कंपनी पीएसी बहराइच के लिए मूव की गई है। साथ ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही बहराइच में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। ताकि, अफवाह न फैलने पाए।