भारी लैंडस्लाइड! क्वारब के पास बंद हुआ अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे, लगा लंबा जाम

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग क्वारब के पास भूस्खलन होने के चलते बंद हो गया है। इस दौरान दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है, जिसके चलते यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल प्रशासन द्वारा मलबा हटाने का कार्य कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह क्वारब के पास बने पुल से पहले अचानक पहाड़ से बड़े बड़े बोल्डर खिसककर गिरने लगे। इस मौके पर बड़े-बड़े बोल्डरों के साथ इतना मलबा आ गया कि पूरी सड़क पर मलबा भर गया। गनीमत ये रही कि मलबा गिरने के दौरान वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों के मुताबिक पहाड़ों से पत्थर सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच गिरे हैं। जिससे मलबा सड़क पर आने से दोनों ओर से जाम लग गया। सड़क पर भारी मलबा आ जाने से मार्ग एक बार फिर बंद हो गया। सूचना मिलने पर मलबा हटाने की कार्रवाई के लिए प्रशासन की ओर से दो जेसीबी भेजी गई हैं।