Awaaz24x7-government

बरेली बवाल मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन! मौलाना तौकीर रजा सहित आठ गिरफ्तार, भेजा गया जेल! इंटरनेट सेवा बंद

Major police action in the Bareilly riots! Eight people, including Maulana Tauqeer Raza, arrested and sent to jail! Internet services suspended.

बरेली। बरेली बवाल मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। आज शनिवार को यूपी पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा खां समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग थानों में छह मुकदमे दर्ज कराए हैं। एक मुकदमे में मौलाना तौकीर को भी आरोपी बनाया गया है। मौलाना समेत आठों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। बता दें कि एक दिन पहले यानी शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भारी बवाल हुआ था। बरेली की अल हजरत दरगाह के आसपास मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लेकर उतरे। देखते ही देखते यह विरोध प्रदर्शन हिंसक टकराव में बदल गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। बवाल के बाद जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। बीएसएनएल क्षेत्रीय कार्यालय के जीएम पंकज पोरवाल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शनिवार को सोशल मीडिया पर जो पत्र वायरल हुआ है, वह सही है। शासन के निर्देश पर कुछ देर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। हमारे पास आधिकारिक पत्र आ गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मौलाना को बरातघर संचालक के घर से गिरफ्तार किया है। इनके अलावा सरफराज, मनीफुद्दीन, अजीम अहमद, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद आमिर, रेहान, मोहम्मद सरफराज को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस 36 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।