बड़ी खबरः बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल! ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बरेली। यूपी के बरेली से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां आज जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया और प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। खबरों के मुताबिक प्रदर्शनकारी ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर को लेकर सड़कों पर उतरे थे। इससे पहले आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने प्रोटेस्ट का ऐलान किया था। पुलिस ने काफी समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी भीड़ नहीं मानी और वह बैरिकेड तोड़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करने लगी। जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल माहौल तनावपूर्ण हो गए हैं। दरअसल शुक्रवार को बरेली में जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों लोग शहर के अलग-अलग हिस्सों में पोस्टर और बैनर लेकर सड़कों पर उतर आए, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि श्यामगंज इलाके में प्रदर्शनकारियों और एसपी क्राइम के बीच नोकझोंक भी हुई। हालात को देखते हुए पुलिस ने श्यामगंज में दुकानें बंद करा दीं। नौमहला मस्जिद के बाहर भी भीड़ जुट गई। जब भीड़ बेकाबू हो गई तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे कुछ ही मिनट में सैकड़ों की संख्या में जमा हुए लोग भाग खड़े हुए।