उत्तराखण्ड में बड़ा हादसाः अल्मोड़ा के स्लट भिकियासैंण क्षेत्र में सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, सात यात्रियों की मौत

Major accident in Uttarakhand: A bus full of passengers fell into a ditch in Slut Bhikiyasain area of ​​Almora, killing seven passengers.

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड में आज मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां अल्मोड़ा जिले के सल्ट भिकियासैंण क्षेत्र में भिकियासैंण-विनायक रोड पर पहाड़ से रामनगर की ओर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है और रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। इस हादसे में कई लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है, हांलाकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल घायलों को खाई से निकालने और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।