आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसाः वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मची भगदड़! 10 लोगों की मौत, मंजर देख सहमे लोग

Major accident in Andhra Pradesh: Stampede at Venkateswara Swamy Temple; 10 dead, horrified onlookers

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां श्रीकाकुलम जिले में शनिवार को उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब काशी बुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मच गई। हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा कार्तिक मास की एकादशी के पावन अवसर पर हुआ, जब मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार के पास अचानक भीड़ का दबाव बढ़ गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। कई लोग गिर पड़े और उनके ऊपर भीड़ चढ़ती चली गई। जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमले ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नजर रखी हुई है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि हालात पर काबू पाया जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ से बहुत दुःख हुआ। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द स्वस्थ हों। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।