Awaaz24x7-government

चंद्रग्रहणः शुरू हुआ सूतक काल! बंद किए गए चारों धाम के कपाट, हरकी पैड़ी पर दोपहर में हुई गंगा आरती

Lunar eclipse: Sutak period has begun! Doors of all four Dhams were closed, Ganga Aarti was performed at Har ki Pauri in the afternoon

देहरादून। आज 7 सिंतबर को साल 2025 का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण लगने वाला है। वहीं आज से ही पितृपक्ष की शुरुआत भी हो गई है, जो कि एक दुर्लभ संयोग है। बता दें कि आज लगने वाला एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा। भारतीय समयानुसार चंद्र ग्रहण रात 09ः58 बजे आरंभ होगा और रात 01ः26 बजे ग्रहण की समाप्ति होगी। इस बीच रात 11ः42 बजे आसमान में पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखाई देगा। ऐसे में चंद्रग्रहण को देखते हुए दोपहर 12ः58 मिनट पर चारों धाम के कपाट बंद कर दिए गए। इस दौरान सांयकालीन आरती भी नहीं होगी। सोमवार को गर्भगृह की साफ-सफाई और अन्य धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के बाद पूजा-अर्चना और दर्शन शुरू हो जाएंगे। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश चंद्र गौड़ ने बताया कि चंद्रग्रहण शुरू होने से सूतक काल 9 घंटे पहले लग गया है। जिससे पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, त्रियुगीनारायण, कालीमठ सहित अन्य मंदिरों के कपाट ग्रहणकाल तक बंद कर दिए गए। बदरीनाथ के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने बताया कि चंद्रग्रहण रविवार रात 9ः56 बजे शुरू होगा। बदरीनाथ और केदारनाथ के साथ-साथ नृसिंह मंदिर (ज्योतिर्मठ), योग बदरी (पांडुकेश्वर) और भविष्य बदरी सहित सभी मंदिर सूतक और ग्रहणकाल के दौरान बंद रहेंगे। वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित काशी विश्वनाथ मंदिर के कपाट सोमवार सुबह तक बंद कर दिए गए। इधर चंद्रग्रहा के चलते आज दोपहर में ही हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा आरती कर दी गई। साथ ही सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए। इसके बाद सोमवार को आरती होगी।