पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी से मिले साहित्यकार प्रदीप वेदवाल! आंदोलनकारियों के व्यक्तित्व पर आधारित पुस्तकें की भेंट

Litterateur Pradeep Vedwal met former Chief Minister Koshyari! Presentation of books based on the personalities of the agitators

नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार प्रदीप वेदवाल और विनोद कबटियाल ने राजधानी दिल्ली में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने बुकें भेंट कर पूर्व सीएम कोश्यारी का स्वागत किया। मुलाकात के दौरान प्रदीप वेदवाल ने उन्हें उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी स्व. नरेंद्र उनियाल और स्व. दीवान सिंह नयाल के व्यक्तित्व पर आधारित पुस्तकें भेंट कीं। इस मौके पर पूर्व सीएम कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड के गठन के लिए काम करने वाले आंदोलनकारियों का स्मरण आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करने वाला होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को आंदोलनकारियों के बताए मार्गों पर चलते हुए उनके सपनों के राज्य की स्थापना करने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि राज्य के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वालों के सपने साकार हो सकें।