आकाशीय बिजली का तांडव: महिला समेत दो की मौत,मचा कोहराम

Lightning's havoc: Two including a woman died, chaos ensued

हरिद्वार के लक्सर तहसील क्षेत्र में आज सुबह अचानक बदले मौसम ने दो परिवारों की खुशियाँ छीन लीं। तेज़ बारिश और गरज के साथ गिरी आसमानी बिजली ने हुसैनपुर और जैनपुर गांव में दो लोगों की जान ले ली।हुसैनपुर गांव में खेत में काम कर रही भोली नाम की महिला पर बिजली गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसी हादसे में दो अन्य महिलाएं भी झुलस गईं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी घटना लक्सर के जैनपुर गांव की है। जहां लगभग 28 वर्षीय युवक पर भी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। 

लक्सर क्षेत्र में शुक्रवार को तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली ने दो अलग-अलग स्थानों पर कहर बरपा दिया। इस हादसे में एक महिला और एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों ही घटनाएं अचानक बिजली गिरने से हुईं, जिसने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पहली घटना लक्सर के मुटकाबाद गांव की है, जहां भोली (उम्र 45 वर्ष) नाम की महिला खेत में गन्ने की नुलाई करने गई थी। जहां अचानक मौसम ने करवट बदली और जोरदार बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए भोली पास के एक आम के पेड़ के नीचे जाकर खड़ी हो गई। लेकिन कुछ ही पलों में तेज आवाज और चमक के साथ आकाशीय बिजती उसी पेड़ पर आ गिरी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। खेत में मौजूद अन्य लोग जब तक उसके पास पहुंचे, तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे।

वहीं दूसरी घटना लक्सर के जैनपुर गांव की है। जहां लगभग 28 वर्षीय युवक पर भी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान जैनपुर गांव निवासी के रूप में हुई है। हादसे के वक्त वह भी खेत के पास ही मौजूद था और चारिश के चतते सुरक्षित स्थान की तलाश कर रहा था। हालांकि युवक के परिजन इस हादसे को लेकर चुप्पी साधे हुए है। वे किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं बाहते है। मगर गांव के कई लोगों ने इस दुःखद घटना की पुष्टि की है। वहीं दूसरी ओर मुटकाबाद निवासी भोली की मौत की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और मौसम विभाग से चेतवनी को ध्यान में रखते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। दोनों घटनाओं के बाद ग्रामीणों में गहरा शोक है। क्षेत्र में डर और चिंता का माहौल है। किसान वर्ग विशेष रूप से सहमा हुआ है क्योंकि खेती के काम के दौरान खुले में रहना उनकी मजबूरी है। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान खेतों या खुले स्थानों में जाने से बचे और सुरक्षित स्थानों पर ही रहे।