हरिद्वार में भाजपा नेता के घर में घुसा गुलदार,कुत्ते का किया शिकार

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में राजाजी नेशनल पार्क से लगे रिहायशी इलाकों में अक्सर जंगली जानवरों का भय बना रहता है। जंगली जानवरों के आतंक का एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में गुलदार गौशाला में घुसकर कुत्ते का शिकार करते हुए दिख रहा है। वीडियो आज तड़के दस जून का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक गुलदार के शिकार करने का जो वीडियो सामने आया है,वो हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के बिसनपुर कुंडी के पास चांदपुर का है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे गुलदार पहले काफी देर तक गौशाला की बालकनी में बैठा रहता है। उसके बाद कुत्ते का शिकार करता है। गुलदार के शिकार की ये पूरी घटना गौशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। गौशाला के मालिक और भाजपा नेता शुभम सैनी ने बताया कि आए दिन गुलदार इस क्षेत्र में देखा जाता है। कई बार इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है, लेकिन वन विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की थी। गुलदार को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरा लगाने की मांग की है। शुभम सैनी के मुताबिक इस घटना की जानकारी भी वन विभाग को दे दी गई है।