लैंड फॉर जॉब घोटालाः लालू परिवार को लगा बड़ा झटका! कोर्ट ने तय किए आरोप, कहा- सिंडिकेट की तरह काम किया
नई दिल्ली। लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए लालू परिवार पर आरोप तय कर दिए हैं। साथ ही लालू यादव परिवार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस परिवार ने एक आपराधिक गिरोह यानी सिंडिकेट की तरह काम की है। दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने जमीन के बदले नौकरी मामले में कहा कि लालू यादव ने अपने परिवार के लिए सार्वजनिक नौकरी को हथियार की तरह इस्तेमाल किया, ऐसे में यह मामला सुनवाई किए जाने योग्य है। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए लालू, रबड़ी, तेज प्रताप, तेजस्वी, मीसा और हेमा यादव पर आरोप तय किए हैं। राउज़ एवेन्यू अदालत के विशेष न्यायाधीश विशाल गोग्ने ने अपने आदेश में कहा कि अदालत संदेह के आधार पर यह पाती है कि लालू प्रसाद यादव ने अपने परिवार (बेटियों, पत्नी और बेटों) की खातिर अचल संपत्तियां हासिल करने के लिए सार्वजनिक रोजगार को सौदेबाजी के हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की एक बड़ी साजिश रची थी। लाइव लॉ की खबर के मुताबिक अदालत ने कहा कि सीबीआई की चार्जशीट से पता चलता है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के करीबी सहयोगियों ने इस साजिश में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद अदालत ने लालू यादव और उनके परिवार की दायर रिहाई की याचिका को पूरी तरह से अनुचित बताते हुए खारिज कर दिया।