करवाचौथ: उत्तराखण्ड में कल महिलाओं के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित

देहरादून। उत्तराखण्ड में कल 10 अक्टूबर, शुक्रवार को करवाचौथ पर्व पर सरकार द्वारा महिलाओं के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसको लेकर आदेश भी जारी किया गया है, जिसके बाद कई स्कूलों में अवकाश भी दिया गया है। बता दें कि कल देशभर में करवाचौथ का व्रत (पर्व) आस्था के साथ मनाया जाएगा।